
आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। इस ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस अंजाम दिया है। वहीं मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले, इसके मद्देनजर प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का आंतकियों से सामना हुआ। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।