उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पोती की जान बचाने के लिए सांप से भिड़ी दादी, हुई मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र (Shahganj Kotwali police station area) के अरगूपुर कला गांव में रविवार की देर रात घर में सो रही दादी और पोती की चारपाई पर कोबरा साँप पहुँच गया। सांप को अपनी पोती की ओर बढ़ता देख दादी ने उसे हाथ से पकड़ लिया। उसी समय एक जहरीले कोबरा ने बुजुर्ग दादी को डस लिया। इसी बीच शोर सुनकर परिजन पहुँचे और बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साँप को हाथ से पकड़कर अपनी पोती की जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक 72 वर्षीय सीता देवी रात में खाना खाकर अपनी 24 वर्षीय पोती के साथ सो रही थी। इसी बीच देर रात एक कोबरा साँप खाट पर चढ़ गया। सांप की हरकत से दादी की आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि सांप उसकी पोती की ओर बढ़ रहा है। उसी समय बुजुर्ग महिला ने जोर से शोर मचाया और सांप को पकड़ लिया। जैसे ही उसने सांप को पकड़ा तो उसने महिला को डस लिया।