
बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) की फिल्म ‘बागी 3’ कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित (Release) हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार शुरूआत (Grand Opening) की है। अपने प्रदर्शन के पहले ही दिन (First Day of Release) इसने ₹17.50 करोड़ (Rs. 17.50 Crores) की कमाई की है। इसकी वजह से यह इस साल की सबसे बड़ी शुरूआत (Biggest Opening) देने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने ओपनिंग के मामले में अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘तान्हाजी’ (Tanhaji) को भी पीछे छोड़ दिया है। तान्हाजी ने ₹15.10 करोड़ की शुरूआत की थी। फिल्म ‘वॉर’ (War) के बाद टाइगर की यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बता दें कि वॉर में टाइगर के साथ ऋतिक ने भी अहम किरदार निभाया था।