
अमेरिकन गायिका बेट्टी राइट (Betty Wright) का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने ‘टुनाइट इज द नाइट’ और ‘क्लीन ऑफ वूमेन’ जैसे हिट गाने दिए थे। ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) विजेता आर एंड बी गायिका की, रविवार को 66 साल की उम्र में, उनके मियामी स्थित घर पर कैंसर से मृत्यु हो गई। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मनोरंजन की दुनिया के बहुत से सितारों ने इस पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत गायिका को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।