
यस बैंक म्यूच्यूअल फंड के कारोबार से बाहर निकलने जा रहा है। बैंक ने अपनी शाखा यस ऐसेट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड (यसएएमसी) और यस ट्रस्टी लिमिटेड को जीपीएल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (GPL Finance & Investment Limited) के हाथों बेचने का फैसला कर लिया है। शुक्रवार को किए गये सौदे की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा है कि दोनों शाखाओं की शत प्रतिशत हिस्सेदारी जीपीएल को सौंप दी जाएगी। जीपीएल कंपनी के मालिक प्रशांत खेमका हैं, जोकि व्हाइट ओक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा है।