कोरोना से निपटने के लिए सरकार की योजना

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए मोदी सरकार (Modi Govt) ने तीन चरणों की एक योजना (Plan of Three Phases) बनाई है। केंद्र ने इसके लिए राज्यों को पैकेज जारी किए हैं। इसे ‘इमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रेपेअरनेस’ पैकेज का नाम दिया गया है। इस पैकेज की धनराशि पूरी तरह से केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। केंद्र का मानना है कि यह लड़ाई लंबी चल सकती है। इस योजना के तीन चरण हैं- पहला -जनवरी 2020 से जून 2020, दूसरा -जुलाई 2020 से मार्च 2021 और तीसरा -अप्रैल 2021 से मार्च 2024। पहले चरण में कोरोना के लिए अस्पतालों को विकसित करना, आइसोलेशन ब्लॉक बनाना, वेंटिलेटर की सुविधा के साथ ICU बनाना, PPEs (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) जैसे N95 मास्क की उपलब्धता प्रदान करना है।