
1 सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने वाला है (Unlock-4 from 1 Sept.)। इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं (Guidelines issued)। सरकार ने कुछ शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की इजाजत दे दी है। शुरूआत में मेट्रो को सुबह-शाम केवल कुछ खास लोगों के लिए ही चलाया जाएगा। आम लोगों को यह सुविधा मिलने में अभी समय लगेगा। धीरे-धीरे इसे सबके लिए शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा 21 सितंबर से धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों का आयोजन किया जा सकेगा, जिसमें 100 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। वहीं सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी 30 सितंबर तक अगला आदेश आने तक बंद रहेंगे।