देश की जासूसी में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

देश की जासूसी (Spying of country) में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है (One Govt. employee arrested)। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का कर्मचारी है। इसका संबंध पाकिस्ताना की खुफिया एजेंसी आईएसआई से था (link with ISI of Pakistan)।  यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से भारतीय लड़ाकू  विमानों की गुप्त सूचनाओं को आईएसआई तक पहुंचाता था। महाराष्ट्र एटीएस की नासिक टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद इसे अदालत में पेश किया गया, जहां इसे 10 दिन की एटीएस रिमांड मे भेज दिया गया है।