
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इसमें कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में दो बड़े फैसले लिए गए। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। एक, सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की गई है। दूसरा, दो साल के लिए MPLAD फंड को खत्म कर दिया गया है। इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने में किया जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी एक साल तक अपना वेतन 30 फीसदी कम कर देंगे। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने यह फैसला स्वैच्छिक रूप से लिया है।