
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के दिवाली स्पेशल एपिसोड (Diwali special episode) में फिल्म अभिनेता गोविंदा मेहमान (Bhineta Govinda guest) बनकर पहुंचे थे। लेकिन उनके भांजे कृष्णा इस एपिसोड से गायब थे। शो के दौरान एक बार फिर गोविंदा की कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) को लेकर तल्खी नजर आई। लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। शो के एक सेगमेंट में चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) और भूरी (सुमोना चक्रवर्ती) परफॉर्म कर रहे थे। होस्ट कपिल शर्मा ने उन दोनों को कामचोर आर्टिस्ट कहकर इंट्रोड्यूस किया। चंदू ने गोविंदा को बताया कि उसने ही कपिल को मोटिवेट किया था और उन्हें अमृतसर से मुंबई लेकर आया था। अब कपिल का अपना शो है। इसके बाद गोविंदा ने जो कहा उसे कृष्णा अभिषेक पर तंज माना जा रहा है। गोविंदा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- तुझे काम दे ना दे, तेरे भांजे को जरूर देगा। हालांकि यहां गोविंदा ने कृष्णा का नाम नहीं लिया। लेकिन इसे कृष्णा पर गोविंदा के तंज की तरह ही देखा जा रहा है। आपको बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच 2018 में तनाव पैदा हुआ था। तब से दोनों के बीच तल्खी चल रही है। कृष्णा ने मामा गोविंदा से सुलह की इच्छा जताई थी। उनके मुताबिक यह काम कपिल शर्मा के सिवा कोई और नहीं कर सकता है। कृष्णा ने कहा था, “अब सिर्फ कपिल ही हमारे बीच का विवाद सुलझा सकता है। जब मामा अगली बार आएं, तो मुझे बुला लें, स्टेज पर सबके सामने सुलह करने को बोलें। हालांकि हम सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में रिपीट नहीं करते। लेकिन मुझे लगता है ये 2021 में हो सकता है।” कॉमेडी शो के दिवाली एपिसोड जिसमें गोविंदा ने शिरकत की थी, उससे नदारद होने पर कृष्णा ने रिएक्ट किया था। कृष्णा ने कहा था- मामा के शो में आने की बात मुझे 10 दिन पहले पता चली थी। क्योंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं आ रही थीं तो टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पिछले साल सुनीता मामी नहीं चाहती थीं कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं, लेकिन इस बार ये मेरा फैसला था। जब दो लोगों के बीच रिलेशन खराब हो जाता है तो ऐसे में कॉमेडी करना मुश्किल होता है।’ मामा मेरे मजाक का बुरा भी मान सकते थे। अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल अच्छा होना चाहिए। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं, ये जबरदस्त होता अगर मैंने मामा के साथ सपना बनकर नहीं कृष्णा बनकर परफॉर्म किया होता। मैं शो में उन्हें ट्रिब्यूट दे सकता था।