लॉकडाउन 5.0 में सरकार 11 शहरों को नहीं देगी छूट

पूरा देश इन दिनों वैश्विक महामारी (Global epidemic) की मार झेल रहा है। इस कोरोना महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। फिलहाल चौथे चरण का लॉकाडाउन 4.0 जारी है, जो 31 मई को खत्म हो रहा है। वहीं, अब लॉकडाउन 5.0 की चर्चा शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार, लॉकडाउन 5.0 में और ढील दी जा सकती है। लेकिन, देश के 11 शहरों पर सरकार की पैनी नजर रहेगी, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा आतंक है। जिन शहरों पर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा, उनमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैं, क्योंकि 70 प्रतिशत कोरोना वायरस के मामले इन्हीं शहरो में हैं। लिहाजा, इन शहरों में अभी छूट मिलने की संभावना कम हैं।