![8](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/03/8-1.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Recruitment Exam) का पेपर लीक (paper leak) होने के बाद योगी सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को योगी सरकार (yogi government) ने पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा (DG Renuka Mishra) को हटा दिया है। उन्हें फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। डीजी (DG) राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ-साथ डीजी भर्ती बोर्ड का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले सरकार ने आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने के बाद यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटा दिया था। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।