भारत सरकार ने यूएई में आईपीएल के लिए दी मंजूरी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है। इसको कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। इस प्रतियोगिता के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कल यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नये टाइटल प्रायोजक की घोषणा 18 अगस्त तक हो जायेगी। इच्छुक कंपनियों को बोली जमा करने के लिये सात दिन का समय दिया जायेगा। आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है। यह प्रतियोगिता शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेली जायेगा। सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है।