कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत के लिए सरकार नहीं है जिम्मेदार

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के कारण हुई लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह जवाब दाखिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में केंद्र सरकार (Central government) ने कहा है कि कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है। उनके परिवारों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति है, लेकिन उनकी मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार द्वारा जब टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, उस समय बड़ी संख्या में लोगों को टीके की खुराक दी गई थी। वहीं, टीकाकरण के बाद कुछ लोगों की मौत भी हुई थी। उन मौतों के लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। आपको बता दें कि कथित तौर पर टीका लेने के बाद दो युवतियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके माता-पिता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।