लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ा सरकार के पास मौजूद नहीं

मोदी सरकार (Modi government) यह नहीं जानती कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कितने मजदूरों की मौत हो गई। केंद्र सरकार (central government) ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद को लिखित में यह जानकारी दी है। सरकार ने माना है कि उसके पास प्रवासी मजदूरों (migrant workers) की मौत से जुड़ा कोई आंकड़ा नहीं है। भारत सरकार ने यह जवाब तकरीबन आधा दर्जन सांसदों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दिया है। प्रश्न नंबर 188 के तहत लोकसभा में भारत सरकार के श्रम एवम् रोज़गार मंत्रालय के सामने रखे गए पांच सवालों में दूसरे नंबर के सवाल में पूछा गया था, ‘क्या लॉकडाउन के दौरान हज़ारों मज़दूरों की मौत हुई है। अगर ऐसा है तो इसकी विस्तृत जानकारी संसद के जरिए देश को दी जाए।