मार्कशीट के संशोधन के लिए साल भर का समय मिला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं के नतीजे (10th and 12th Results) घोषित करने के बाद छात्रों की मार्कशीट (Marksheet) भी ऑनलाइन जारी कर दी है। मार्कशीट में संशोधन (Revision of marksheet) के लिए साल भर का समय दिया गया है, जिससे एक बड़ी राहत मिली है। सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, छात्र मार्कशीट में नाम, जन्म की तारीख व किसी अन्य सुधार के लिए 1 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 वर्ष बाद मिले किसी भी आवेदन पर बोर्ड विचार नहीं करेगा। मार्कशीट में सुधार के लिए सभी जरूरी दस्तावेज व शुल्क के साथ ही आवेदन करना होगा।