
कोरोना वायरस महामारी (covid-19) ने लगभग सभी देशों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि यह महामारी भारत के लिए उसकी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को आगे बढ़ाने का अवसर हो सकती है। इससे, खासकर, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान दिया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस ऐढ़नोम घेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना वायरस से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह सभी उक्त बातें कही हैं।