
गुजरात (Gujarat) के आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (President Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। गोपाल इटालिया सरिता विहार (Sarita Vihar) थाने में पूछताछ जारी हैं। पीएम मोदी पर विवादित ब्यान की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने इटालिया को पूछताछ के लिए समन भेजा था। पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया हैं। कहा जा रहा हैं कि उन्हें विवादित टिप्पणी की वजह से हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे ‘आप’ कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उनपर ऐक्शन लिया गया है।
हिरासत में लिए जाने से पहले गोपाल इटालिया ने जाति कार्ड खेलते हुए ट्वीट किया कि पाटीदार समाज से होने की वजह से उन्हें जेल भेजने की तैयारी और धमकी दी जा रही है। गोपाल ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।” वहीं, रेखा शर्मा ने एक फोटो साझा करते हुए कहा कि ‘आप के गुंडे’ उनके दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
पीएम पर ऐसा क्या बोले इटालिया
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई है, जिसमें इटालिया पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में इटालिया पीएम मोदी को बार-बार ‘नीच किस्म का आदमी बताते हैं।’ वह कुछ और आपत्तिजनक बातें भी इसमें कहते हैं। खुद इटालिया और आप नेताओं ने माना कि यह वीडियो इटालिया का ही है, लेकिन पुराना है। इटालिया का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिलाओं से मंदिर और कथा में ना जाने की अपील कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मंदिर और कथा शोषण के अड्डे हैं। बीजेपी इन वीडियोज के सहारे आप और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है