गूगल का नया जॉब सर्चिंग ऐप, मिलेगी नौकरी में मदद

गूगल ने जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब (Job Search App Quorum Job) के विस्तार का ऐलान कर दिया है। इस ऐप को पिछले साल ही भारत में पेश किया गया था, लेकिन अब गूगल ने कोरमो जॉब ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए देशभर में उपलब्ध करा दिया है। इस ऐप में अलग-अलग स्किल्स के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी की जॉब मौजूद हैं। गूगल के मुताबिक इस प्लेटफार्म पर 20 लाख से ज्यादा वेरीफाइड जॉब्स हैं, जिससे लोगों को जॉब सर्च करने में मदद मिलेगी। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से डाउनलोड कर सकते हैं।