गूगल ने जारी किया एंड्रॉयड का नया लोगो

गूगल (Google) ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड (Android) का लोगो बदल दिया है। एंड्रॉयड 14 (android 14) के लॉन्च से ठीक पहले एंड्रॉइड लोगो को बदल दिया गया है। पुराने हरे रंग में कई बदलाव किए गए हैं। एंड्रॉयड के नए लोगो के अलावा एंड्रॉयड फोन के लिए कई नए फीचर्स भी जारी किए गए हैं।

एंड्रॉयड के नए लोगो में “A” कैपिटल में है। नया लोगो पहले के मुकाबले अधिक कर्व है। इसके अलावा अब एंड्रॉयड के लोगो वाला रोबोट 3डी में पेश किया गया है। पहले एंड्रॉयड के लोगो में रोबोट का केवल सिर ही दिख रहा था लेकिन अब पूरा शरीर नजर आ रहा है।