बंद होने जा रहा है ‘गूगल प्ले म्यूजिक’

वेब सर्च कंपनी गूगल (Web Search Google) ने एक बड़ा फैसला किया है। इसने अपने ऐप ‘गूगल प्ले म्यूज़िक’ को बंद करने का फैसला किया है (Google Play Music close)। लगभग 9 साल पहले 2011 में इस गूगल प्ले म्यूजिक को शुरू किया गया था। इस साल अगस्त में ही कंपनी ने कह दिया था कि गूगल प्ले म्यूज़िक को बंद कर दिया जाएगा। इसके बदले में अब यू-टयूब म्यूज़िक (U-tube Music Starts) को शुरू किया जा रहा है।

अब जैसे ही कोई गूगल प्ले म्यूज़िक ऐप को खोलेगा वहां तुरंत इसके बंद होने का संदेश (Google Play Music No longer Available) आ जाएगा। अब इसके बदले में यू-टयूब म्यूज़िक को शुरू किया जा सकेगा। गूगल प्ले म्यूज़िक की सामग्री को यू-टयूब म्यूज़िक में भेजा जा सकता है। इस सामग्री को डाउनलोड भी किया जा सकता है।