गूगल ने पेश किया खास फीचर

कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकड़ाउन के चलते घरों पर मौजूद छात्रों और अध्यापकों की मदद के लिए गूगल ने यू-ट्यूब पर एक नए फ़ीचर को शुरू किया है, जिसे यू-ट्यूब लर्निंग का नाम दिया गया है। इस फीचर में फिजिक्स, बायो, मेथ्स, लैंग्वेज स्टडीज और स्टडी हैक्स जैसे विषय शामिल हैं। यूज़र्स यू-ट्यूब लर्निंग को एक्सप्लोर टैब की मदद से मोबाइल और लैपटॉप दोनो पर चला सकते हैं। यू-ट्यूब के मुताबिक, इस लर्निंग फ़ीचर में फोटोग्राफी और योग जैसे विषयों की जानकारी भी उपलब्ध है। गूगल के मुताबिक यह नया फ़ीचर उन छात्रों के लिए अच्छा है, जो कुछ नया सीखना चाहते हैं। अभी यू-ट्यूब लर्निंग में अंग्रेजी और हिंदी में ही सामग्री उपलब्ध है, पर जल्द ही तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती और अन्य भाषाओं में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।