‘गूगल फॉर इंडिया इवेंट’ 13 जुलाई को

गूगल (Google) हर साल ‘गूगल फॉर इंडिया इवेंट’ आयोजित करता है (Google for India Event)। कंपनी ने इस साल 2020 में होने वाले अपने छठे इवेंट (Sixth Event) की तारीख की घोषणा कर दी है। इस बार कोरोना महामारी के कारण यह इवेंट गूगल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पहली बार वर्चुअल तरीके से पेश किया जाएगा (Virtually on Youtube)। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसमें गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी भारत से जुड़ी अपनी सेवाओं और उत्पादों का ऐलान करती है। इसमें भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया जाता है।

गूगल इंडिया ने ट्वीट कर कहा, “गूगल फॉर इंडिया के पहले वर्चुअल एडिशन में हमारे प्रोडक्ट और बिजनेस लीडर्स, डिजिटल इंडिया के लिए हमारी पहल के बारे में नई घोषणाएं करेंगे। पिछले 6 सालों में हमने लगातार ऐसी सेवाओं और उत्पादों में निवेश किया है, जो इंटरनेट का फायदा भारत के सभी लोगों तक पहुंचा सके। हम इस आसाधारण समय में भी इस गति को बनाए रखना चाहते हैं।”