
गूगल ऐप (Google app) में एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) प्लेटफॉर्म के लिए ‘डार्क मॉड’ फीचर जारी किया गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर शेयर की है। डार्क थीम अपडेट मिलते ही, गूगल सर्च डार्क मॉड में नजर आने लगेगा। इस अपडेट के बाद उपभोक्ताओं को बिल्ट-इन डार्क मॉड (Built-in dark mod) फीचर मिलेगा। हालांकि गूगल डार्क मॉड का साथ केवल एंड्रॉयड 10 और आईओएस 12/13 को ही मिलेगा। गूगल एप सिस्टम सेटिंग में खुद ही इसे सेट कर देगा और आप खुद भी इसे इनेबल कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल ने क्रोम के लिए भी नया अपडेट ‘एम 83’ जारी किया है, ताकि उपभोक्ताओं को इसमें निजता का खतरा ना हो। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें कई प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है।