
ओडिशा (Odisha) में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ जाजपुर जिले (Jajpur District) के कोरेई स्टेशन पर एक मालगाड़ी यात्री प्रतीक्षालय से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना भद्रक-कपिलास रोड रेलवे सेक्शन पर आज सुबह करीब 6:45 बजे हुई। जो ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। लोग प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी डांगोवापोसी से छत्रपुर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके आठ डिब्बे प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गए। गौरतलब है कि खुर्दा रोड डिवीजन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।