
अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) की पहली झलक साझा की है। अब एक के बाद एक जान्हवी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सोमवार से ही पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जान्हवी की आनंद एल. राय (Aanand L. Rai) के साथ यह पहली फिल्म है। वहीं जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वे पारंपरिक रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने नीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है और उस पर संतरी रंग का दुपट्टा लिया हुआ है। इस तस्वीर में वे मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। जान्हवी ने फोटो को साझा कर कैप्शन में लिखा, ‘#गुड लक जैरी’। फिल्म की शूटिंग शूरू होने की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर दी। तरण ने अपने ट्विटर पर फिल्म की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, ‘जान्हवी कपूर ने आनंद एल. राय प्रोडक्शन की फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग पंजाब में शुरू कर दी है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मार्च 2021 तक जारी रहेगी। इसे सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है। फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ और नीरज सूद नजर आएंगे।’ बॉनी कपूर और मशहूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ तथा ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में लीड़ रोल निभाया है।