
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली है। जानकारी के मुताबिक, उसे कैलिफोर्निया (California) से गिरफ्तारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था। हालांकि गोल्ड की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी की पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे। ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर रही हैं।