
घरेलू बाजार में सोने (Gold)ने बुधवार को 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वहीं चांदी के भाव में भी तेज उछाल आया है और वह ₹60,000 प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर चुकी है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना ₹430 उछलकर ₹50,920 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,550 बढ़कर 60,400 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में सोने के भाव में बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजारों पर देखा गया है। पटेल के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते निवेशक लगातार उन संसाधनों में अपनी पूंजी का निवेश कर रहे हैं जहां वे समझते हैं कि उनकी पूंजी ज्यादा सुरक्षित है। अन्य विश्लेषक भी मानते हैं कि बाजारों में सुरक्षित संसाधनों में निवेश बढ़ रहा है, क्योंकि शेयर बाजारों की चाल बहुत स्थिर नहीं रही है।