
चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) के शुरुआती 4 महीनों (अप्रैल-जुलाई 2020) में सोने का आयात 81.22% गिरकर 247 करोड़ डॉलर (लगभग 18,590 करोड रुपए) मूल्य का रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,316 डॉलर (लगभग 91,440 करोड़ रुपए) मूल्य के सोने (Gold) का आयात हुआ था। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में चांदी का आयात भी 56.5% घटकर 68.53 करोड़ डॉलर (लगभग 5,185 करोड़ रुपए) मूल्य का रह गया। सोने और चांदी के आयात में इस गिरावट ने चालू घाटा (सीडीए) को निचले स्तर पर रखने में बड़ी मदद की है।