ग़ुलाम नबी आज़ाद ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

आज कांग्रेस के दिग्गज नेता (Congress veteran) ग़ुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह काफी लंबे से समय से पार्टी ने नाराज बताए जा रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा था। कुछ दिन पहले ही आजाद ने कश्मीर (Kashmir) में पार्टी के प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया था। सोनिया गांधी को संबोधित अपने इस्तीफे में आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आजाद ने अपने पत्र में राहुल गांधी को जमकर कोसा है।

ग़ुलाम नबी आज़ाद पिछले काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे। कांग्रेस के बागी गुट जी-23 के अहम सदस्य आजाद ने सोनिया गांधी को कांग्रेस में बदलाव को लेकर एक चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी के बाद काफी बवाल मचा था।