गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोहरे और ठंड के कारण कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने शनिवार (07 जनवरी 2023) को आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा (Vinod Kumar Mishra) ने पत्र जारी कर कहा है कि इस दौरान सभी विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को किसी भी कार्यक्रम या अन्य कार्य के लिए भी स्कूल न बुलाया जाए।