
पेटीऍम (Paytm) ने Bijlee Days की घोषणा की है। इससे पेटीऍम के जरिए बिजली बिल (electricity bill) देने पर बंपर फायदा होगा। पेटीऍम के जरिए बिजली बिल भरने वालों को कंपनी 100 फीसदी तक कैशबैक औरअतिरिक्त रिवॉर्ड्स दे रही है। इसके लिए यूजर को हर महीने 10-15 तारीख के बीच पेमेंट करना होगा।
आपको बता दें कि अगर आप पेटीऍम से ₹500 का बिल भरते हैं तो आपको ₹500 का केशबैक मिलेगा। इससे आपका बिजली बिल मुफ्त में भर जाएगा। इस ऑफर से जुड़ी एक खास बात यह है कि जब यूजर्स बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 से 15 तारीख के बीच ही पेमेंट करनी पड़ेगी। पहली बार पेटीऍम से बिल पेमेंट करने वाले यूजर को ₹200 कैशबैक दिया जाएगा। इसके लिए एक प्रोमो कोड ELECNEW200 का इस्तेमाल करना होगा।