
कोरोना वायरस (Corona Virus) के मुद्दे पर पूरी दुनिया ने अब चीन को घेर लिया है। धीरे-धीरे बड़ी-बड़ी कंपनियों ने चीन से अपना व्यापार समेटना शुरू कर दिया है। अब जर्मनी (Germany) के लोकप्रिय फुटवियर ब्रांड ‘वॉन वेलक्स (Von wellx)’ बनाने वाली कंपनी ‘कासा एवर्ज़ जीएमबीएच’ चीन से कारोबार समेटकर भारत में कारखाना लगाने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी साल में 30 लाख जोड़ी से ज्यादा फुटवियर बनाती है। कंपनी शुरू में 110 करोड़ का निवेश करेगी। यह जानकारी काशा के लाइसेंस पर भारत में फुटवियर बनाने वाली ‘लैट्रिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Latrick Industries Private Limited)’ ने दी है।