पटना में विपक्षी दलों की आज महाबैठक

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Capital Patna) में आज 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक शुरू हो गई है। इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन (Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, MK Stalin) समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती (Akhilesh Yadav, Uddhav Thackeray, Mehbooba Mufti) समेत 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Rahul Gandhi and Congress President Mallikarjun Kharge) भी में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव और रणनीती और पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने पर चर्चा होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है। इस बैठक से बीआरएस, जेडीएस और वाइएसआर कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। इस बैठक के लिए आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को भी बुलाया गया था लेकिन पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे।