गौतम अडाणी के बेटे ने की सगाई

उद्योगपति गौतम अडाणी (Industrialist Gautam Adani) के बेटे जीत अडाणी (jeet adani) ने रविवार (12 मार्च 2023) को सगाई कर ली। जीत की सगाई समारोह अहमदाबाद में आयोजित किया गया था। सगाई समारोह में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। आपको बता दें कि जीत अडाणी की दुल्हनिया का नाम दिवा जैमीन शाह है।

दिवा जैमीन शाह हीरा व्यापारी जैमीन शाह की बेटी हैं। जीत और दिवा की सगाई की रस्म को काफी प्राइवेट रखा गया था, इसलिए इस संबंध में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सगाई समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जीत और दिवा पेस्टल टोन में पारंपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।