![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/06/3-12-696x497.jpg)
एशिया (Asia) के दूसरे के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी (gautam adani) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 24 जून 1962 में अहमदाबाद में हुआ था। आज उनके परिवार ने उनके 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60,000 करोड़ रुपये दान में देने का संकल्प लिया है। अडानी समूह ने एक बयान में कहा कि यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में दिया जाएगा। दान का प्रबंधन अडाणी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दें, अडानी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और उन्होंने एक छोटी सी कृषि व्यापारिक फर्म को एक विशाल कारोबारी साम्राज्य में बदल दिया। समूह का कारोबार कोयला व्यापार और खनन, बंदरगाहों और हवाई अड्डों, बिजली उत्पादन, गैस वितरण, हरित ऊर्जा, डेटा सेंटर और सीमेंट तक फैला है। दान के लिए दी गई राशि अडानी की 92 अरब डॉलर की संपत्ति का महज आठ फीसदी है।