
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 का नया एपिसोड जल्द ही आने वाला है। शो के नए प्रोमो का वीडियो भी सामने आ गया है। शो में इस हफ्ते गौरी खान,(Gauri Khan) माहीप कपूर और भावना पांडे (Maheep Kapoor and Bhavna Pandey) आने वाली हैं। ये अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर कई खुलासे करने वाली हैं। करण (Karan) इन तीनों से उनकी फैमिली के बारे में बहुत सारी बातें पूछने वाले हैं। करण गौरी खान से शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना के बारे में कई बातें पूछने वाले हैं। गौरी इस शो में बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं। कॉफी विद करण 7 का प्रोमो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये सारी फैबुलस लेडीज हाॅट कॉफी बिखेरने के लिए तैयार हैं।
सुहाना को गौरी की डेटिंग टिप्स
करण जौहर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करण गौरी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘वे अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी।’ इस पर गौरी जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना।’ गौरी की इस बात को सुनकर करण काफी हंसने लगते हैं। इसके बाद करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि ‘अगर आपको शाहरुख के साथ अपनी लव स्टोरी को किसी फिल्म का टाइटल देना होगा’ तो वह क्या होगा। इसके जवाब में गौरी कहती हैं कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है।’