दिल्ली मेट्रों के 8 स्टेशन पर गेट बंद

13 फरवरी को किसान राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की ओर मार्च कर रहे हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली के आठ मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) के एक या अधिक गेट बंद कर दिया गए हैं। हालांकि स्टेशन बंद नहीं है। यहां यात्रियों की आवाजाही रहेगी। इसके साथ ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर ताला लगा दिया गया है। लाल किला आम जनता के लिए बंद है। लाल किले के मुख्य द्वार पर कई लेयर की बेरिकेडिंग की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, राजीव चौक, मंडी हाउस, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कई गेट बंद कर दिए गए हैं।