दो दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

तेल कंपनियों (Oil companies) ने दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों पर विराम के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल ₹90.83 प्रति लीटर और डीजल ₹81.32 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

वहीं मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत ₹97.34 व डीजल की कीमत ₹88.44 प्रति लीटर पर पहुंच गई है। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल ₹92.90 और डीजल ₹86.31 प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल और डीजल के दाम ₹91.12 और ₹84.20 प्रति लीटर हैं।

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग सभी शहरों में दोनों ईधनों के दाम अपने उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह ₹100 के भी पार हो चुका है।