
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के नारायणा इलाके (Narayana locality) में गैस रिसाव (gas leak) के कारण 23 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। दो बच्चे पर गैस का गहरा प्रभाव पड़ा है और वे बेहोश हो गए हैं। सभी बच्चों को राजधानी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहां उनका प्राथमिकता से इलाज किया जा रहा है। दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि घटना रेलवे लाइन (Railway Line) के पास एक सरकारी स्कूल की है।
मेयर के मुताबिक, सारे बच्चे नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल के हैं। यह स्कूल रेलवे लाइन के नजदीक है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस कहां से लीक होकर यहां तक पहुंची। ओबरॉय ने बताया कि 23 में से 15 बच्चों को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से दो बच्चों को ऑक्सिजन सपोर्ट देना पड़ा। वहीं, आठ अन्य बच्चों का इलाज आचार्य भिक्षु अस्पताल में चल रहा है।