राजस्थान में आज से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने हाल ही में राज्य चुनाव से पहले किए गए बीजेपी के चुनावी वादे के अनुरूप 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। आपको बता दे कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था और अब अपने वादे को पूरा करते हुए राजस्थान में बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं की बैंक खाते में भेजी जाएगी।