उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हॉस्टल में गैस सिलेंडर फटा, 15 लोग घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) में जोरदार सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) हो गया। इस ब्लास्ट में 13 छात्र समेत 15 लोग झुलसे हैं। कहा जा रहाहै कि यह बलास्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में बने किचन के अंदर रखे गैस सिलेंडर में हुआ है। ब्लास्ट होते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र करीब दो किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। इस भीषण हादसे 13 छात्र और दो रसोइये झुलसे हैं। इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे में झुलसे सभी छात्रों को अलीगढ़ स्थित मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। धमाके बाद भीषण आग लग गई थी, जिसे दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।