
पंजाब (Punjab) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) व उसके गुर्गों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में पुलिस थाने में की गई बदसलूकी की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि जेल में गैंगवार की एक बड़ी घटना सामने आई है। जेल में गैंगवार में विवादित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Musewala) की हत्या के दो आरोपियों की मौत हो गई है और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में रविवार को बदमाशों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना मारे गए थे। दूसरा बदमाश केशव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों के सिर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर जेल से लाए गए तीन घायलों में दो की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।