गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की कनाडा में हत्या

भारत से भागे एक और गैंगस्टर (Gangster) की कनाडा (Canada) के विनिपेग शहर (city ​​of winnipeg) में हत्या कर दी गई है। पंजाब से भागकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखविंदर सिंह (Gangster Sukhwinder Singh) उर्फ सुक्खा दुनुके (Sukha Dunuke) की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था। सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था।

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने कनाडा भागने के लिए 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जबकि उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस से मिलीभगत कर उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था। डुनेके के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। पंजाब पुलिस के 2 जवानों पर उसकी मदद करने का आरोप लगा, बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।