
राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले (Nagaur District) में कोर्ट के बाहर हरियाणा (Haryana) के कुख्यात गैंगस्टर संदीप शेट्टी (gangster sandeep shetty) की गोली मारकर (by shooting) दिनदहाड़े हत्या कर दी। गैंगस्टर का शव बदमाश स्कॉर्पियो में डालकर मौके पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोर्ट के बाहर अफरा तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहांँ पहुँच गए। इसकी सूचना पर एसपी राममूर्ति जोशी और एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे और इस मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं। वहीं पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि संदीप शेट्टी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर था। नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में जिसकी गिरफ्तारी हुई थी। कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी। वह सोमवार को पेशी पर नागौर कोर्ट आया था। गैंगस्टर संदीप शेट्टी के एक साथी को भी गोली लगी है। वहीं एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी छूकर निकल गई।