
गैंगस्टर अनवर ठाकुर (Gangster Anwar Thakur) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है (Arrested by Crime Branch of Delhi Police)। उसके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव से भी संबंध हैं। दिल्ली पुलिस को गैंगस्टर अनवर ठाकुर के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर 47 वर्षीय अनवर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ब्राजील में बनी 9MM की पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मेरठ का रहने वाला अनवर ठाकुर फिलहाल दिल्ली के पांडव नगर में रह रहा था। अनवर ठाकुर ने सदर बाजार थाने के अंदर पुलिस के मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और इस समय पैरोल पर बाहर चल रहा था।