दिल्ली के होटल में महिला को बुला के किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएँ बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा हमेंशा ही एक बड़ा मुद्दा रहा हैं। अब दिल्ली में एक और महिला के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात सामने आई है। राजधानी दिल्ली के एक इलाके में स्थित होटल में महिला के साथ तीन लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आदर्श नगर इलाके के एक होटल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनके नाम हैं अजय जिसकी उम्र 39 साल है, तारा चंद उम्र 34 साल और नरेश जिसकी उम्र 38 साल बताई जा रही हैं सुचना के अनुसार सभी आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, (Deputy Commissioner of Police) उषा रंगनानी ने बताया है कि रविवार को पुलिस को एक पीसीआर कॉल (PCR call) के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है। डीसीपी (DCP) ने बताया कि महिला शिकायतकर्ता (female complainant) ने कहां कि आरोपियों में शामिल अजय से उनकी जान-पहचान है। अजय ने रविवार को उन्हें एक होटल में बुलाया था। होटल के कमरे के अंदर उसके दो दोस्त पहले से ही मौजूद थे।

पीड़ित महिला का कहना है कि कमरे में इन लोगों ने महिला को कोल्ड ड्रिंक (cold drink) ऑफर किया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद महिला होश मे नही थी। आरोप है कि इसके बाद इन तीनों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला की शिकायत और एमएलसी रिपोर्ट (MLC) के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 D (section of the Indian penal code) Gangrape, 377 (unnatural sex) और 328 अपराध करने के आशय से विष इत्यादि द्वारा क्षति कारित करना (To cause injury by poison etc. with intent to commit an offence) के तहत केस दर्ज किया है। अब इस मामले में जांच टीम ने होटल से कई अहम सबूतों के नमूनों को इकट्ठा किया हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।