गदर 2 ने रचा इतिहास

अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (movie gadar 2) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर जमकर कमाई की है। फिल्म ने 15 अगस्त को ओपनिंग डे से ज्यादा बिजनेस किया। मशहूर अभिनेता सनी देओल ने एक बार फिर अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘गदर 2’ को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ढेर सारा एक्शन और मसालेदार ड्रामा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। ये फिल्‍म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को दी है।

आपको बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देयोल की 2001 में हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी ने तारा सिंह का अपना यादगार किरदार निभाया है। ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत है। फिल्‍म रिलीज के केवल चार दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई, जो गदर फ्रेंचाइजी की अपार लोकप्रियता का प्रमाण है।