फिर चला गब्बर का बल्ला

आज भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच खेला जा रहा है। यह मैच ऑकलैंड (Auckland) में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में शिखर धवन और शुबमन गिल (Shikhar Dhawan and Shubman Gill) अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हो गए। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया। शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 77 गेंदों का सामना कर 72 रनों की दमदार पारी खेली। धवन ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके लगाए। धवन को टिम साउदी ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट कराया।

इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Former Coach Ravi Shastri) का मानना ​​है कि ज्यादातर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं। जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह सराहना नहीं मिलती जिसके वह हकदार हैं।