
साउथ फिल्म के जी मारीमुथु का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें हाल ही में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर जेलर में देखा गया था। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और इंडस्ट्री के इंटरनल सोर्स रमेश बाला ने शुक्रवार को एक्स पर इस खबर को पक्का किया जिसमें कहा गया कि जी मारीमुथु 57 वर्ष के थे। उन्हें तमिल टीवी सीरीज एथिरनीचल में उनके रोल के लिए जाना जाता था। उन्होंने फिल्म मेकर मणिरत्नम समेत अन्य लोगों के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था।
रमेश बाला ने कहा, “शॉकिंग: पॉपुलर तमिल कैरेक्टर आर्टिस्ट मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया… हाल ही में, उन्होंने अपने टीवी सीरियल में डायलॉग्स के लिए काफी फैन फॉलोइंग पाई थी… भगवान उनकी आत्मा को शांति दें!”